झांसी में अधिवक्ताओं से संवाद, पीयूष शुक्ला का सशक्त प्रचार

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आगामी चुनाव को लेकर झांसी में अधिवक्ताओं के बीच चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में पीयूष कुमार शुक्ला (क्रमांक-197) ने बार काउंसिल प्रथम वरीयता के लिए सशक्त एवं सार्थक प्रचार करते हुए वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं से व्यापक संवाद किया।



अधिवक्ताओं से सीधा संवाद

झांसी प्रवास के दौरान पीयूष कुमार शुक्ला ने विभिन्न न्यायालय परिसरों में अधिवक्ता साथियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं, अपेक्षाओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान के लिए ठोस प्रयासों का भरोसा दिलाया।


अधिवक्ता हितों की रक्षा का संकल्प

संवाद के दौरान पीयूष शुक्ला ने कहा कि बार काउंसिल का मूल उद्देश्य अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, उनके सम्मान की सुरक्षा और पेशेवर गरिमा को बनाए रखना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक मजबूत बार ही न्यायिक प्रणाली को और अधिक प्रभावी व विश्वसनीय बना सकती है।


पारदर्शी व्यवस्था पर जोर

उन्होंने बार काउंसिल में पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। पीयूष शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं से जुड़े मामलों में निष्पक्षता, त्वरित निर्णय और स्पष्ट प्रक्रिया ही विश्वास का आधार बनती है।


न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने की बात

पीयूष कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता और न्यायपालिका एक-दूसरे के पूरक हैं। बार काउंसिल का सशक्त नेतृत्व न केवल अधिवक्ताओं की आवाज बनता है, बल्कि न्यायिक प्रणाली को भी और मजबूत करता है।


वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं का समर्थन

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके अनुभव और विचारों की सराहना की, वहीं युवा अधिवक्ताओं ने उन्हें ऊर्जावान, संघर्षशील और भविष्य की जरूरतों को समझने वाला नेतृत्व बताया। अधिवक्ताओं की सकारात्मक सहभागिता ने उनके अभियान को और मजबूती दी।


सशक्त नेतृत्व की जरूरत

अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान समय में बार काउंसिल को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो संघर्षशील, जवाबदेह और अधिवक्ता हितों के प्रति प्रतिबद्ध हो। पीयूष कुमार शुक्ला के प्रति व्यक्त किया गया विश्वास इसी भावना को दर्शाता है।


झांसी में हुआ यह अधिवक्ता संवाद यह संकेत देता है कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में अधिवक्ता वर्ग एक सशक्त, पारदर्शी और उत्तरदायी नेतृत्व की अपेक्षा कर रहा है, और पीयूष कुमार शुक्ला (क्रमांक-197) को प्रथम वरीयता के रूप में मजबूत समर्थन मिल रहा है। 


रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट (Bundelivarta.com)

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top