जालौन | रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जायधा में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई, जब गांव के ही एक व्यक्ति का शव पड़ोसी के सुनसान घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार (50 वर्ष) पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब का आदी बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है।
पड़ोसी के घर में मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
ग्राम जायधा के निवासी ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने पड़ोसी अखिलेश दोहरे पुत्र हरीलाल के सुनसान घर में एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि वह गांव का ही प्रमोद कुमार है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामपुरा रजत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक तौर पर मामला अत्यधिक शराब सेवन से हुई मौत का लग रहा है।
परिजनों का दावा—शराब का आदी था मृतक
परिजनों ने बताया कि प्रमोद कुमार लंबे समय से शराब का सेवन अत्यधिक मात्रा में करता था। कई बार परिवार और डॉक्टरों ने उसे शराब छोड़ने की सलाह दी, लेकिन उसने कभी नहीं मानी। बताया गया कि गुरुवार रात भी उसने काफी मात्रा में शराब पी थी।
थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है |
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



