सागर न्यूज़ | सागर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बीते दिनों ‘बिच्छू गैंग’ द्वारा बीच सड़क दहशत फैलाने की घटनाओं को लेकर व्यापारी संघ के पदाधिकारी जब आईजी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे, तो वहां पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिन्हा और व्यापारियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में व्यापारी संघ के सदस्य पुलिस से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस पर एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिन्हा का कहना है कि ऐसी बात किसने कही है, पुलिस के पास पूरा डाटा है, जिसके अनुसार अपराधों में कमी आई है। व्यापारियों ने जवाब में कहा कि वे रोज अखबारों में सागर में बढ़ती घटनाओं की खबरें पढ़ रहे हैं।
इस पर एडिशनल एसपी का कहना है कि यदि मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों को आधार बनाया जाएगा तो सही स्थिति सामने नहीं आएगी। दोनों पक्षों के बीच हुई इस तीखी बातचीत को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के व्यवहार और शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं व्यापारी संघ का कहना है कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों और आमजन में भय का माहौल है और प्रशासन को इस पर गंभीरता से ठोस कदम उठाने चाहिए।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


