पति–पत्नी के बीच चल रहे तनाव के चलते उठाया आत्मघाती कदम

पलक श्रीवास
0

जालौन। कोतवाली क्षेत्र में पति–पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।



मृतक की पहचान मटरा गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष पुत्र जगदीश के रूप में हुई है। आशीष मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के अनुसार, आशीष की शादी करीब तीन साल पहले हमीरपुर जिले के कुमऊपुर निवासी अंजली से हुई थी। एक महीने पहले अंजली अपने मायके चली गई थी। इसके बाद जब आशीष पत्नी को वापस लाने उसके मायके गया, तो अंजली ने ससुराल लौटने से इंकार कर दिया।

बताया गया कि आशीष लगातार अपनी पत्नी को फोन कर घर आने का आग्रह करता रहा, लेकिन पत्नी के न लौटने से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इसी बात को लेकर पति–पत्नी के बीच लगातार तनाव बना हुआ था।परिजनों का कहना है कि मानसिक तनाव के चलते आशीष ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top