जालौन में दर्दनाक सड़क हादसा, खेत जाते समय किसान की मौत

पलक श्रीवास
0

जालौन।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुवां निवासी किसान योगेंद्र समाधिया (35) की बुधवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब योगेंद्र रोजाना की तरह बाइक से अपने खेत पर फसल की देखरेख करने जा रहे थे। खेत तक पहुंचने से पहले ही कच्चे और फिसलन भरे मार्ग पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।




घटना सुनसान रास्ते पर हुई, जिससे योगेंद्र को तत्काल कोई मदद नहीं मिल सकी। गिरने से उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। बताया जा रहा है कि योगेंद्र लगभग तीन घंटे तक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहे। समय पर उपचार न मिलने और लगातार खून बहने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


जब देर शाम तक योगेंद्र घर नहीं लौटे, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश में निकले। खोजबीन करते हुए जब वे खेत के पास पहुंचे, तो वहां योगेंद्र का शव पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।


घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


मृतक योगेंद्र समाधिया परिवार के मुख्य सहारे थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top