घर का काम करते समय गिरी महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले टूटी सांस

पलक श्रीवास
0

ललितपुर जिले की तालबेहट तहसील के पूराकला थाना क्षेत्र के गेवरा गुंदेरा गांव में मंगलवार सुबह एक महिला की अचानक मौत से गांव में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 9:30 बजे 32 वर्षीय विनीता पाल, पत्नी संतोष पाल, रोजकी तरह घरेलू काम कर रही थी, इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं।




परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालबेहट लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद विनीता को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।


पुलिस जांच में जुटी, परिजन पोस्टमार्टम से कर रहे परहेज


अस्पताल द्वारा मिली सूचना के बाद पूराकला थाना पुलिस और नत्थी खेड़ा चौकी की टीम सक्रिय हो गई। थाना इंचार्ज रमेश मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक तथ्य जुटा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतका के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं, जिससे मौत के असली कारणों का पता लगाना कठिन हो सकता है। फिलहाल पुलिस टीम सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

गांव में महिला की अचानक मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top