दतिया जिले के गोराघाट कस्बे में रविवार देर रात स्थित आनंदी सहकारी कृषि सेवा केंद्र में अचानक भीषण आग भड़क उठी। घटना रात करीब 10 बजे की है। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोगों को दुकान से उठता घना धुआं दिखाई देने लगा। कुछ ही मिनटों में दुकान पूरी तरह लपटों से घिर गई। आग की भयावहता को देखते हुए लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझने तक दुकान में रखा खाद, बीज और कृषि दवाओं का पूरा स्टॉक जलकर राख में तब्दील हो गया।
जेसीबी से शटर तोड़कर किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही गोराघाट थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग अंदर तक फैल चुकी थी, इसलिए टीम को दुकान का शटर खोलने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। ऐसे में जेसीबी मशीन बुलाकर शटर को तोड़ना पड़ा। शटर तोड़ने के बाद दमकलकर्मियों ने अंदर तक पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास तेज किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान और बिल्डिंग पूरी तरह जल चुकी थी।
50 लाख का नुकसान, आग का कारण अब भी रहस्य
दुकान संचालक कृष्णकांत दांगी के अनुसार, दुकान के सामान में ही लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा जिस बिल्डिंग में कृषि सेवा केंद्र चल रहा था, वह भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कुल मिलाकर नुकसान लगभग 50 लाख रुपए तक पहुंच गया है। आग किस वजह से लगी—यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com





