सागर। गुरुवार देर शाम नेशनल हाईवे-44 पर मालथौन अटा चेक प्वाइंट के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जब चेन्नई से दिल्ली जा रहा ट्रक बैरिकेड से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
ललितपुर निवासी ट्रक ड्राइवर शैलेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि चेक प्वाइंट पर मौजूद कर्मियों ने अवैध वसूली के लिए जानबूझकर बैरिकेड उसके ट्रक के सामने धकेल दिया। अचानक बैरिकेड आ जाने से ट्रक अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य ट्रक चालकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पलटा हुआ ट्रक और हाईवे पर जमा लंबी वाहन लाइनें नजर आ रही है |
वर्दीधारी ने ड्राइवरों को पीटा, पहचान अब तक नहीं
जाम के दौरान एक वर्दीधारी निरीक्षक ने गुस्से में आकर प्लास्टिक पाइप से ट्रक ड्राइवरों की पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में वह कई ड्राइवरों को डंडा मारते हुए दिखाई दे रहा है। इससे मौके पर तनाव और बढ़ गया। बाद में पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए जाम खुलवाया।
मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि हादसे और जाम के पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा निरीक्षक सागर जिले में पदस्थ नहीं है और संभवतः बाहर से आया प्रतीत होता है। उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

.jpg)


