जालौन | उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर ईदगाह के पास बुधवार शाम एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय मोनू पुत्र दामोदर अहिरवार निवासी रामनगर ईदगाह के पीछे के रूप में हुई है। मोनू अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपनी पत्नी सीमा और तीन वर्षीय बेटी के साथ रहता था।
परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम मोनू रोज की तरह काम से घर लौटा था। घर पहुंचने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। कुछ देर बाद मोनू अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तो पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उसने दरवाजा खोला, तो पति को फंदे से लटका देख उसकी चीख निकल गई।
पत्नी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अभिलाष सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से उतरवाया, पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए मृतक की पत्नी और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पत्नी ने विवाद का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

.jpg)


