जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 27 वर्षीय महिला ने अपने पति से मामूली विवाद के बाद दो बेटियों के साथ खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना घर में छोटे देवर की शादी से एक दिन पहले हुई, जिससे पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, मृतका आरती की शादी 2017 में उरई के मोहना के रहने वाले देवेंद्र से हुई थी। देवेंद्र पानी पूरी (गोलगप्पा) की सप्लाई का काम करता है। आरती के दो देवर पवन और जितेंद्र पुलिस विभाग में दरोगा हैं—एक गाजियाबाद और दूसरा आगरा में तैनात। घर में देवर जितेंद्र की मंगलवार को बरेली में बारात जानी थी, जिसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थीं। सोमवार को भोज-भात का कार्यक्रम भी था।
परिजनों के अनुसार, रविवार को हल्दी की रस्म खुशी-खुशी संपन्न हुई थी, लेकिन रात करीब 11 बजे आरती और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद आरती जनरेटर में भरने के लिए रखा डीजल का कैन उठाकर कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
कुछ देर बाद कमरे से तेज धुआं उठता दिखा और आरती व उसकी बेटियों की चीखें सुनाई दीं। परिजन और पड़ोसी दौड़कर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो आग भड़क चुकी थी। किसी तरह कंबल डालकर आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक आरती और उसकी 7 वर्षीय बेटी पीहू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
5 साल की दूसरी बेटी सृष्टि गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों के मुताबिक, छोटी बच्ची 70–80 फीसदी तक जल चुकी थी, जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गईं। जिस घर में शादी की तैयारियों की हलचल थी, वहां चीख-पुकार और गम का माहौल छा गया।
घटना की सूचना पर सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद, पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कमरे की गहन जांच की और जली वस्तुएं, डीजल की गंध तथा प्लास्टिक कैन के अवशेष बरामद किए।
सीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों और ग्रामीणों ने पारिवारिक विवाद की पुष्टि की है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मायके पक्ष का कहना है कि आरती काफी समय से परेशान थी, और अक्सर विवाद होते थे। हालांकि पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है।
परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। देवर की शादी की सभी तैयारियां रोक दी गई हैं। गांव में इस घटना को लेकर गहरा shock है और लोग परिवार के दुख में शामिल हो रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले में पंचनामा भरकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com





