किसान का शव खेत में मिलने से मचा हड़कंप

पलक श्रीवास
0

हमीरपुर के मुस्कुरा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां खेत में किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल से शराब की बोतल, डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई है।




जानकारी के मुताबिक इमलिया गांव का रहने वाला कुलदीप कुशवाहा मंगलवार की दोपहर 2 बजे खेत की बखराई करने की बात कहकर घर से निकला था इसके बाद जब वह देर रात तक नहीं लौटा। अगली सुबह बुधवार को कुलदीप का शव खेत पर मिलने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों के होश उड़ गए।


घटना की सूचना पुलिस को दी।




मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुलदीप का शव बरामद किया। साथ ही कुलदीप के शव के पास से शराब की बोतल, गुटका, डिस्पोजल गिलास, नमकीन के पैकेट, बीडी और कुछ दवाएं भी बरामद हुई है। लेकिन वहीं कुलदीप की मां रामश्री का कहना है कि उनका बेटा शराब नहीं पीता था, इसीलिए खेत में शराब की बोतल कैसे मिली ये समझ से परे है। पुलिस ने कुलदीप के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही कुलदीप की मौत के कारणों की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है |

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुलदीप के कुछ साथियों ने उसे शराब पिलाई होगी, जिसके बाद वह खेत में बेहोश गया हो गया और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक कुलदीप की शादी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद तलाक हो गया था। उसकी कोई संतान नहीं थी। वह अपनी मां के साथ रहता था और तीन बीघा खेत की खेती के अलावा कपड़ों की फेरी लगाकर गुजारा करता था। कुलदीप की मौत के बाद हर में मातम छा गया साथ ही कुलदीप की माँ का रो रोकर बुरा हाल हो गया  है |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top