ओवरलोड डंपर ने मारी बाइक सवार वनकर्मी को टक्कर

पलक श्रीवास
0

दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेंवढ़ा चुंगी बायपास रोड पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डस्ट से भरे ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार वनकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। घायल वनकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।



मृतक की पहचान रिछरा फाटक निवासी राजा सिंह (42) पुत्र लखन यादव के रूप में हुई है। वह सेंवढ़ा चुंगी वन रेंज में वन समिति में श्रमिक के रूप में कार्यरत थे। हादसा तब हुआ जब रविवार शाम करीब 4 बजे वे अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे चिरई टोर माता मंदिर के सामने ढलान पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।


स्थानीयों ने डंपर रोका, ड्राइवर मौके से भागा


टक्कर इतनी भयावह थी कि राजा सिंह डंपर के पहियों की चपेट में आ गए, जिससे उनके दोनों पैरों को गंभीर चोट पहुँची। मौके पर ही उनकी हालत नाजुक हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डंपर को रोक लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस पहुंची और घायल को जिला अस्पताल दतिया भेजा। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top