दतिया। लांच थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंद नगर में मंगलवार देर शाम एक 18 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार और पुलिस, दोनों ही उसकी मौत के कारणों को लेकर अभी उलझन में हैं।
मृतका की पहचान मनीषा कुशवाहा पिता काशीराम कुशवाहा (18) के रूप में हुई है। घटना के वक्त घर में केवल वह और उसकी 8 वर्षीय छोटी बहन मौजूद थीं। वहीं, उसके माता-पिता रोज की तरह पशु चराने खेत पर गए हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, छोटी बहन ने जब अपनी बड़ी बहन को मियार पर साड़ी के फंदे से लटका देखा तो घबराकर वह भागती हुई खेत पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार के पहुंचने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को नीचे उतरवाया और इंदरगढ़ अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह मेडिकल जांच के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पिता काशीराम का कहना है कि घर में किसी तरह का विवाद या तनाव नहीं था। “सुबह तक सब सामान्य था, उसने कोई परेशानी बताई भी नहीं। समझ नहीं आया उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया,” पिता ने दुख जताते हुए कहा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

.jpg)


