महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर महिला और उसकी बेटी पर हमला कर घर से नगदी व कीमती सामान लूट लिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कबरई थाना क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ले में रहने वाले मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार रात करीब 7 बजे दो नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए। उस समय घर में उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। जब परिवार ने शोर मचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने चाकू निकालकर पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
बदमाशों ने मनोज की बड़ी बेटी के हाथ पर चाकू से वार किया और छोटे बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाश घर की अलमारी से 11,000 रुपये नकद, 4,000 रुपये फुटकर राशि, और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




