हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मौदहा थाना क्षेत्र के मौदहा-राठ रोड पर रमना गांव के पास गुरुवार सुबह एक महिला का निर्वस्त्र शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव को आवारा कुत्ते नोंच रहे थे, जिससे दृश्य बेहद भयावह था।
राहगीरों ने सुबह लगभग 8:30 बजे सड़क पर खून के धब्बे देखे और पास जाकर देखा तो करीब 3 मीटर दूरी पर महिला का शव पड़ा हुआ था। यह स्थान मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर था। सड़क पर करीब 20 मीटर तक खून फैला हुआ था।
सूचना मिलते ही सीओ मौदहा राजकुमार पांडेय और थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल शव को कपड़े से ढकवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच और सबूत
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। सड़क पर मिले खून के धब्बों और आसपास के क्षेत्र से सैंपल एकत्र किए गए हैं।
महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से पर बैंगनी रंग का सूट मौजूद है, जबकि बाकी कपड़े गायब हैं। इससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया।
सीओ मौदहा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि घटना किसी दूसरी जगह पर हुई और शव को बाद में यहां फेंक दिया गया।
फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही रेप और हत्या की पुष्टि हो सकेगी।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई
घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय किसी वाहन से शव को यहां फेंका गया होगा, क्योंकि इलाके में देर रात वाहनों की आवाजाही रहती है। पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मौदहा थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। आसपास के थानों और गुमशुदगी रजिस्टरों की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और जांच के हर बिंदु पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




