जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर में बुधवार सुबह एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतका का नाम मोहिनी बताया गया है, जिसकी शादी 4 मई 2023 को सोनू वर्मा से हुई थी। दंपती की करीब 10 माह की एक बच्ची भी है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पति-पत्नी में विवाद के बाद फांसी का दावा, परिवार बोला– हत्या कर लटकाया गया
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मंगलवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मोहिनी अपने पिता की तबीयत खराब होने पर पति के साथ मायके जाना चाहती थी, लेकिन सोनू अकेला चला गया। देर शाम लौटने पर इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई।
बुधवार सुबह करीब 4 बजे पति की नींद खुली तो मोहिनी का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। सोनू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके से कुछ सामान जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
मायके पक्ष की तहरीर, पुलिस ने जांच तेज की
मृतका के पिता शिवकुमार ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे मारकर फंदे पर लटकाया गया है। परिवार ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है, जिससे मौत के असल कारणों का खुलासा हो सके।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




