जालौन में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत
जालौन। जिले से दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नदीगांव थाना क्षेत्र के लोई गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसकी आंखों के सामने प्रेमी को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा था। प्रेमिका प्रेमी को बचाने के लिए लगातार गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
दो दिन पूर्व हुई इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया | वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परिजन प्रेमी को बंधक बनाकर डंडों से पीट रहे हैं और युवती लगातार रोकने की कोशिश कर रही है। इस घटना से मानसिक रूप से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की भी सत्यता खंगाली जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों की करतूत से दुखी प्रेमिका की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है |
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com