उरई में राजमिस्त्री की ट्रेन से कटकर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जालौन जिले के उरई नगर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। उरई कोतवाली क्षेत्र के रिनिया रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात एक राजमिस्त्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक की पहचान कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा निवासी सोनू के रूप में हुई है। सोनू उरई नगर के उमरारखेड़ा मोहल्ले में अपनी पत्नी पूजा और दो छोटे बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे।
खाना खाने के बाद निकले थे टहलने
मंगलवार रात करीब नौ बजे सोनू ने घर पर भोजन किया और इसके बाद टहलने के लिए बाहर निकल गए। देर रात तक घर न लौटने पर पत्नी पूजा को चिंता हुई। उसने आसपास तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः बुधवार सुबह उसने परिजनों को सूचना दी।
उसी दौरान सुबह पुलिस को रिनिया रेलवे फाटक के पास रेल पटरियों पर एक शव पड़ा होने की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में शव की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई।
परिवार और मोहल्ले में मातम
पुलिस के मुताबिक सोनू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। अचानक हुए इस हादसे से पत्नी पूजा और उनके छोटे बच्चों की हालत बेहद दयनीय हो गई है। गांव जैतपुरा और उरई के उमरारखेड़ा मोहल्ले के लोग भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं।
परिजनों ने बताया कि सोनू मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी मौत के बाद परिवार की स्थिति और भी कठिन हो गई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com