ललितपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहर, हादसे में एक की मौत दो घायल

पलक श्रीवास
0

 ललितपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहर, हादसे में एक की मौत दो घायल 




ललितपुर-झांसी मार्ग पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हवाई पट्टी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों लोग ट्रक के पहियों के नीचे दब गए। इस भीषण हादसे में 50 वर्षीय महिला माया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा मेहरवान और 15 वर्षीय नातिन राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया |


बचाव कार्य और पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक के पहियों में तीनों लोग बुरी तरह फंसे होने के कारण पुलिस को क्रेन मंगवानी पड़ी। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया गया और तीनों को बाहर निकाला गया। मृतका माया को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायल मेहरवान और राजन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज  में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।


पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में मातम

हादसे की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। मृतका माया ढुडासर गांव की रहने वाली थी। उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। हादसे के समय माया अपने भतीजे मेहरवान (निवासी गढ़िया गांव) और नातिन राजन के साथ इलाज कराने ललितपुर आई थी। इलाज कराकर लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top