जालौन : पत्नी की हत्या कर आरोपी पति ने खुद किया आत्मसमर्पण

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इंदिरा नगर निवासी एक बुजुर्ग ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।



घरेलू कहासुनी बनी खूनी वारदात की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय रामप्रकाश और उनकी 58 वर्षीय पत्नी सुमन घर पर अकेले थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर रामप्रकाश ने घर में रखा भारी मसाला पीसने वाला पत्थर उठाया और सुमन के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।



अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस को दी वारदात की जानकारी
चीख-पुकार सुनकर कुछ देर बाद परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने सुमन को खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।




इधर, हत्या के तुरंत बाद रामप्रकाश खुद उरई कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की जान ली है। उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए। तत्काल एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।


पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, शव भेजा पोस्टमॉर्टम को
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


इलाके में दहशत, हत्या की वजह की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग स्तब्ध हैं कि बुजुर्ग दंपत्ति के बीच ऐसा गंभीर विवाद कैसे हो गया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top