जालौन के उरई में प्लंबर ने फांसी लगाकर जान दी, कारणों की जांच जारी

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में रविवार शाम एक 32 वर्षीय प्लंबर धर्मेंद्र कुमार वर्मा का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला। वह प्लंबिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।



घटना के समय धर्मेंद्र की पत्नी पुष्पा बेटे के साथ मेडिकल कॉलेज गई थीं, जहां उसकी बहन की डिलीवरी होनी थी। उनकी दोनों बेटियां रिश्तेदारों के यहां थीं। शाम करीब सात बजे छोटी बेटी घर लौटी और पिता को कई बार पुकारा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।


बेटी ने इसकी जानकारी अपने चाचा को दी। जब परिवार के लोग घर पहुंचे और खिड़की से झांका, तो देखा कि धर्मेंद्र फांसी पर झूल रहे हैं। घर के सारे दरवाजे अंदर से बंद थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर से दरवाजा काटकर शव को बाहर निकाला।


मंडी चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के शराब पीने की आदत के चलते घर में विवाद होते रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top