जालौन : खेत में मिला व्यक्ति का शव, आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला उरई-जालौन मार्ग पर स्थित मुस्कान हॉस्पिटल के पीछे, सत्य साईं आईटीआई कॉलेज के पास का है। खेत में शव दिखाई देने पर आसपास मौजूद किसानों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।



शव के पास मिली कीटनाशक की डिब्बी, आत्महत्या की आशंका 

मृतक की जेब की तलाशी लेने पर पुलिस को एक कीटनाशक दवा की डिब्बी बरामद हुई, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने मौके से अहम साक्ष्य एकत्र किए।


मृतक की पहचान सुनील कुमार द्विवेदी के रूप में हुई

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुनील कुमार द्विवेदी के रूप में हुई, जो मुस्कान हॉस्पिटल के सामने स्थित सुशील नगर में रहते थे। पहचान उनके पुत्र वैभव द्विवेदी ने की। वैभव ने बताया कि उनके पिता मूल रूप से ग्राम हरकौती, थाना सिरसाकलार के रहने वाले थे।


मानसिक तनाव में थे सुनील कुमार

वैभव द्विवेदी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से हाउस लोन के कारण मानसिक तनाव में चल रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच वह घर से निकले थे, लेकिन देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। बाद में शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।


पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने मृतक के बेटे का बयान दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच आत्महत्या के दृष्टिकोण से की जा रही है, लेकिन अन्य संभावित कारणों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।


क्षेत्र में फैली सनसनी

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों के बीच चर्चा है कि हाउस लोन जैसे आर्थिक दबावों के कारण व्यक्ति को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top