टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ में अवैध हथियारों को लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ रही गतिविधियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना देहात पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसा है।
दिनांक 12 मई 2025 को आरोपी जितेंद्र अहिरवार निवासी ग्राम मजना द्वारा इंस्टाग्राम पर कट्टा लहराते हुए फोटो पोस्ट की गई थी। इस पर बुंदेली वार्ता ने सबसे पहले खबर को प्रमुखता से उठाया। खबर सामने आते ही पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जितेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर उससे अवैध हथियार बरामद किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अन्य हथियार सप्लायर्स के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के नेतृत्व में 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
इन टीमों ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
-
अवधेश अहिरवार (उम्र 19, निवासी माँची थाना जतारा) के पास से 315 बोर का कट्टा और 1 जिंदा कारतूस
-
अभिषेक उर्फ अभी चाबरिया (उम्र 25, निवासी जतारा) के पास से 32 बोर पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस
-
प्रहलाद बाल्मिक (उम्र 32, निवासी कंजना थाना बमहोरी कलां) के पास से 12 बोर का कट्टा और 1 जिंदा कारतूस
पुलिस ने इन सभी को साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से जतारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान हथियारों की आपूर्ति से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव, साइबर सेल के उप निरीक्षक मयंक नगायच, सउनि सीताराम यादव, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, रहमान खान, सुनील राय, मनोज अहिरवार, विकास मिश्रा, अरविन निरंजन, अरवाज अली और राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गौरतलब है कि ‘बुंदेली वार्ता’ ने ही सबसे पहले आरोपी जितेंद्र अहिरवार के सोशल मीडिया पोस्ट को उजागर किया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया बल्कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com