जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब किला के सामने स्थित बाग में नीम के पेड़ पर एक युवक का सड़ा-गला शव लटका मिला। शव की हालत देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मामला कई दिन पुराना है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। हालात देखकर शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन मौके की स्थिति और शरीर की दुर्दशा को देखते हुए हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा।
शव इस कदर सड़ चुका था कि चेहरा पूरी तरह पहचान से बाहर था। शरीर के कई हिस्सों से मांस गल चुका था और हड्डियां दिखने लगी थीं। मृतक के एक पैर में जूता मौजूद था। उसने कार्गो पैंट और चेकदार शर्ट पहन रखी थी। शर्ट की जेब से एक पेन मिला, जिससे पुलिस को अंदेशा है कि मृतक पढ़ा-लिखा हो सकता है।
शव के पास से कोई आईडी या अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह और चौकी प्रभारी अटल बिहारी ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com