टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ के सागर बाईपास रोड पर मंगलवार को एक महिला और उसके जीजा के साथ लूटपाट की वारदात हुई। मंगलवार देर रात महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता रोशनी राजपूत, जो उत्तर प्रदेश के डगराना गांव की रहने वाली है, अपने जीजा राममिलन राजपूत के साथ किसी पारिवारिक कार्य से टीकमगढ़ आई थी। महिला ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने हमला कर 1 लाख 20 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर लूट लिए।
रोशनी के अनुसार, हमलावर पहले से ही उन्हें जानते थे और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों के साथ मारपीट की गई और उनके पास से नकदी व जेवरात लूट लिए गए।
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com