जालौन में मिट्टी माफिया का आतंक : रात-दिन जारी अवैध खनन

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़। जालौन में मिट्टी माफिया बेखौफ होकर मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार चला रहे हैं। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए यह माफिया दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से मिट्टी ढोने का कार्य कर रहे हैं।



खासकर कालपी रोड स्थित चौरासी मोड़ क्षेत्र अवैध खनन का गढ़ बन गया है, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली फर्राटा भरते हुए बिना किसी रोक-टोक के गुजर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जिससे माफिया के हौसले और बुलंद हो गए हैं।


सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीनों से मिट्टी का खनन कर खेतों और सरकारी जमीन को खोखला किया जा रहा है। न ही राजस्व विभाग और न ही खनन विभाग की ओर से कोई निगरानी की जा रही है।


स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।


यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो यह अवैध खनन क्षेत्र की पारिस्थितिकी और जमीन की उपजाऊ शक्ति को बर्बाद कर देगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top