टीकमगढ़ न्यूज़ | मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कथित विवादित बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने विरोध जताया। शनिवार को पलेरा थाना तिराहा पर लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भारतीय सेना के सम्मान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कर्नल सूफिया कुरैशी के समर्थन में आवाज बुलंद की और कहा कि वे देश की शान हैं। ऑपरेशन सिंदूर जैसी अहम सैन्य कार्रवाई में उनकी भूमिका पर सवाल उठाना शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए कथित बयान की कड़ी निंदा की और मांग की कि उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।
जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने कहा, "जो व्यक्ति देश का नहीं हो सकता, वह जनता का क्या होगा?" उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान की अनदेखी करने और धार्मिक मुद्दों के जरिए समाज को बांटने का आरोप लगाया। यादव ने आगे कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा बार-बार मंदिर, मस्जिद, श्मशान, कब्रिस्तान और गाय-भैंस जैसे विषय उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कर्नल सूफिया कुरैशी को पूरे देश की गर्व की प्रतीक बताते हुए कहा, “वह हम सभी भारतीयों की बहन हैं और भारतीय सेना की वीरता पूरे देश को गर्वित करती है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें विजय बाल्मिक, बिलाल खान, अमन खान, मुस्तफा खान, हरिश्चंद्र आदिवासी, नन्हे भैया आदिवासी, वीरपाल यादव सहित पत्रकार मोहम्मद ख्वाजा, शब्बीर खान और सलीम खान भी शामिल रहे।
कार्यकर्ताओं ने यह भी ऐलान किया कि यदि ऐसे बयानों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com