सागर न्यूज़ | सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। नाबालिग के गर्भवती होने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम प्रसंग से शुरू हुई कहानी
जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने नरयावली थाना पुलिस को एक नाबालिग के गर्भवती होने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुँचकर पीड़िता से बात की, जिसने बताया कि उसका औरिया निवासी सोनू सौर (19) से प्रेम प्रसंग था। करीब छह महीने पहले, सोनू एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आया था। इसी दौरान, उसने शादी का झूठा वादा कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने औरिया से दबोचा आरोपी
नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद, पुलिस ने तत्काल सोनू सौर के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने ग्राम औरिया में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को अब थाने में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com