निवाड़ी न्यूज़ | ओरछा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में झांसी के खजराहा गॉंव से आए एक 18 वर्षीय युवक की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान अरुण प्रजापति पुत्र श्री घासीराम प्रजापति, निवासी खजराहा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरुण अपने चचेरे भाइयों सूरज और अंकेश प्रजापति के साथ ओरछा भ्रमण पर आया था। सुबह तीनों कंचना घाट पर नहाने पहुंचे। इस दौरान नहाते-नहाते अरुण अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
चचेरे भाइयों ने शोर मचाया और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घाट क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया।
एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और स्थानीय गोताखोर भी रेस्क्यू में लगे हैं। समाचार लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका था।
अरुण के पिता घासीराम प्रजापति का यह इकलौता बेटा था। परिवार का कहना है कि वह बेहद होशियार और शांत स्वभाव का लड़का था।
हादसे की खबर गांव पहुंचते ही मातम फैल गया है। शव मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com