चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से भाई-बहन की मौत

रोहित राजवैद्य
0

चित्रकूट न्यूज़ | राजापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत। बिना नंबर प्लेट वाला ट्रक हादसे के बाद भागा।



चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा लूप लाइन चौराहे के पास जयसवाल ढाबे के पास हुआ, जब दोनों हनुमान मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। तभी कौशांबी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक पर नंबर प्लेट नहीं थी।


हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान फतेहपुर निवासी ललिता देवी और उनके भाई मनोज उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। बताया गया कि ललिता देवी अपने घायल भाई से मिलने राजापुर आई थीं और लौटते समय हादसा हो गया।


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जिले में बड़ी संख्या में ट्रक बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे हैं। उन्होंने ARTO विवेक शुक्ला पर ट्रक मालिकों से सांठगांठ कर अवैध परिवहन कराने का आरोप लगाया है।


राजापुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top