ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के तालबेहट क्षेत्र में हुए एक गंभीर हत्या मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी पारीक्षत रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक सघन पुलिस अभियान के तहत हुई, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मामला शुक्रवार की रात का है, जब ग्राम बम्हौरीसर में रहने वाले 35 वर्षीय संतोष रैकवार अपने आवास के बाहर बैठे थे। उसी वक्त उनके पड़ोसी पारीक्षत, जो नशे की हालत में था, वहां पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। संतोष ने इसका विरोध किया तो पारीक्षत ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष को तत्काल तालबेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण ने इस मामले की जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी की अगुवाई में पुलिस की टीम ने आसपास के इलाकों में छानबीन तेज कर दी। बम्हौरीसर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि करते एक युवक को देखते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि यह युवक फरार चल रहे हत्या के आरोपी पारीक्षत रैकवार ही था।
पुलिस गिरफ्तारी अभियान में उप निरीक्षक बलराम शर्मा, हेड कांस्टेबल विक्रम विशाल द्विवेदी और शीलेंद्र भदौरिया की अहम भूमिका रही। आरोपी के गिरफ्तारी से इलाके में शांति बहाल हुई है और पुलिस ने जनता से कानून का सम्मान करने की अपील की है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com