झांसी में युवक की सिर कूचकर हत्या, शराब की बोतलें मिलीं

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के अठौंदना पुल के पास सोमवार सुबह एक युवक की लहूलुहान हालत में लाश मिली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शशि अहिरवार पुत्र रामभरोसे उर्फ भस्सी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दतिया के कटेली गांव का रहने वाला था। शशि की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है।



पुलिस को शव के पास शराब की बोतलें और सिगरेट पड़ी मिलीं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक को नशे में धुत किया गया, फिर सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव घर से करीब 300 मीटर दूर पुल के पास पड़ा मिला।


मां से मिलकर लौटा, फिर नहीं पहुंचा घर
शशि रविवार शाम को अपनी मां से मिलने गांव गया था। शाम करीब 7:30 बजे उसका भतीजा सूरज अहिरवार उसे घर के पास छोड़ गया। लेकिन रात में वह घर नहीं पहुंचा। सुबह जब गांव के लोग टहलने निकले तो पुल के पास शव पड़ा मिला।


पहले शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


पत्नी से अक्सर होता था विवाद, शराब पीने का था आदी
परिजनों के मुताबिक, शशि मजदूरी करता था और शराब का आदी था। वह अक्सर शराब के लिए पैसे मांगता था और पत्नी से झगड़ता था। यही कारण था कि उसकी पत्नी लक्ष्मी 6 साल पहले मायके चली गई थी। शशि कभी-कभार ही घर आता था।


मृतक की 15 वर्षीय बेटी चांदनी, 11 वर्षीय बेटी रोशनी और 7 साल का बेटा आहित है। बच्चों की देखभाल अब तक एक हलवाई करता था, जो फिलहाल लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


हत्या की सूचना पर रो पड़ी पत्नी, सास दीवार फांदकर भागी
जब पुलिस ने घर पहुंचकर हत्या की सूचना दी, तो पत्नी लक्ष्मी रोने लगी और बोली कि अब बच्चों की देखभाल कौन करेगा। इसी दौरान उसकी मां बाथरूम का बहाना बनाकर घर के पीछे की दीवार फांदकर भाग गई। पुलिस को इस पर भी संदेह है और उससे पूछताछ की जा रही है।


पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद या करीबी से रंजिश की संभावना जताई जा रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top