ललितपुर : खेत जाते वक्त ट्रैक्टर पलटा, किसान की दर्दनाक मौत

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जनपद के भैरा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब 50 वर्षीय राजेन्द्र सिंह राजपूत खेत में खाद डालने जा रहे थे। वे ट्रैक्टर में गोबर की खाद लादकर खेत की ओर बढ़ रहे थे, तभी खेत के पास चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली समेत पलट गया।



ट्रैक्टर के नीचे दबने से राजेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त आसपास खेतों में काम कर रहे परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल किसान को तुरंत महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई।


राजेन्द्र सिंह परिवार में सबसे बड़े थे। उनके एक भाई और एक बहन हैं। वह तीन बच्चों के पिता थे – दो बेटियां और एक बेटा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों के अनुसार, राजेन्द्र मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें



(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top