टीकमगढ़ न्यूज़। मंगलवार सुबह ग्राम खरगुपुरा टीला निवासी बीरन अहिरवार की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे शादी के कार्ड बांटने के लिए ग्राम टीला नरैनी जा रहे थे, तभी ग्राम कनेरा में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही छोटा हाथी वाहन (क्रमांक UP 93 DT 1210) ने उनकी नूना गाड़ी को टक्कर मार दी।
यह हादसा सुबह करीब 8 बजे उस वक्त हुआ जब मृतक का बेटा सुदामा अहिरवार अपने साथी जय हिन्द अहिरवार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मऊरानीपुर की ओर जा रहा था। उन्होंने यह पूरी घटना अपनी आंखों से देखी।
सुदामा ने बताया कि वाहन चालक प्रेमनारायण ने वाहन को अत्यधिक तेज गति से चलाते हुए सामने से सीधी टक्कर मारी, जिससे उनके पिता बीरन अहिरवार सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई। चोट इतनी घातक थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुदामा अहिरवार ने बम्हौरीकला थाने में उपस्थित होकर घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarat.com