झांसी : शादी के छह महीने बाद बाथरूम में मिली महिला की संदिग्ध हालत में लाश

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर इलाके में बुधवार सुबह एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला की पहचान पुष्पा राजपूत के रूप में हुई है, जिसकी शादी नवंबर 2024 में विपिन कुमार राजपूत से हुई थी। घटना उस वक्त सामने आई जब ससुर ने घर के बाथरूम से बहू की कराहने की आवाज सुनी।



बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिली पुष्पा को तत्काल पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुष्पा करीब चार माह की गर्भवती थी।



परिवार के अनुसार, पुष्पा और उसके पति विपिन की शादी को महज छह महीने ही हुए थे। विपिन को देखने में दिक्कत है और वह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर एक निजी अस्पताल का संचालन करता है। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही सब कुछ सामान्य चल रहा था।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के मायके पक्ष को भी सूचना दे दी गई है और वे झांसी पहुंच चुके हैं। मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें



(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top