ललितपुर : उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह परिहार का आकस्मिक निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जनपद के कोतवाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक (ना०पु०) श्री जितेंद्र सिंह परिहार का आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सम्मान में आज रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ललितपुर सहित अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।



श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत उपनिरीक्षक को पुष्प चक्र अर्पित किए गए तथा शोक सलामी देकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान समस्त पुलिस परिवार की आंखें नम थीं और माहौल भावुक हो गया था।



श्री जितेंद्र सिंह परिहार की सेवाएं कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन की मिसाल रही हैं। वे एक समर्पित पुलिसकर्मी के रूप में जाने जाते थे, जिन्होंने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी। उनके निधन से न केवल पुलिस विभाग, बल्कि समाज ने भी एक सजग प्रहरी को खो दिया है।


इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शत्-शत् नमन!


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रामलखन यादव की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top