दतिया में घर के बाहर से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

रोहित राजवैद्य
0

दतिया न्यूज़ | दतिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। सोमवार शाम को स्टेट बैंक वाली गली में एक युवक ने मात्र 15 सेकेंड में घर के बाहर खड़ी बाइक पार कर दी। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है।



यह घटना राठी बिल्डिंग के पास की बताई जा रही है। यहां रहने वाले विनय यादव की काली रंग की स्प्लेंडर बाइक (MP32-MK-3966) उनके घर के बाहर खड़ी थी। सोमवार शाम लगभग 4 बजे एक युवक पैदल आया और बड़ी आसानी से बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार हो गया। इस दौरान युवक का हावभाव बिल्कुल सामान्य था, जिससे किसी को शक भी नहीं हुआ।


चोरी की खास बात यह रही कि आरोपी ने वारदात के दौरान पूरी सावधानी बरती। जब वह बाइक स्टार्ट कर रहा था, तब उसका चेहरा खुला था, लेकिन बाइक लेकर भागते समय उसने सफेद गमछे से चेहरा ढंक लिया। CCTV फुटेज में युवक लाल चेकदार शर्ट पहने दिखाई दे रहा है।


यह वीडियो मंगलवार दोपहर सामने आया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। बाइक मालिक विनय यादव की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।


स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है। लोगों ने पुलिस से गली-मोहल्लों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की मांग की है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top