झांसी न्यूज़ | झांसी-कानपुर हाईवे पर मंगलवार को एक हादसे में परिवहन विभाग के ARTO प्रवर्तन डॉ. सुजीत सिंह और उनके ड्राइवर घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ हाईवे किनारे खड़े थे और सिपाही वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एलपीजी लिक्विड से भरा एक टैंकर तेज रफ्तार से आया और ब्रेक न लगा पाने के कारण पीछे से स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गाड़ी में बैठे ARTO और उनका चालक घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
सूचना मिलते ही RTO ए.के. त्रिवेदी सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और इलाज की व्यवस्था देखी। अधिकारियों के अनुसार, घायलों को मामूली चोटें आई हैं और सभी फिलहाल सुरक्षित हैं। टैंकर चालक द्वारा समय पर ब्रेक न लगाने से यह दुर्घटना हुई।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com