झांसी में मां-बेटे से लूटपाट, नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से गहने और नकदी लूट ली। महिला शादी में शामिल होने मायके जा रही थी। रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोका, मारपीट की और लूटपाट कर फरार हो गए।



बाइक रोक कर तमंचा दिखाया

बंगरा से ममता देवी अपने बेटे विशाल और भतीजी पलक के साथ भसनेह गांव जा रही थीं। रास्ते में उल्दन के पास तीन नकाबपोश बदमाश पीछा करने लगे। सिजारा गांव के पास सुनसान जगह पाकर बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर उनकी बाइक रुकवा दी।



चाबी निकाली, तमंचा अड़ाया और हमला किया
एक बदमाश ने बाइक की चाबी निकाली, दूसरा ममता के माथे पर तमंचा तानकर धमकी देने लगा। विरोध करने पर मारपीट की गई।


गहने और नगदी छीनी, झुमकी खींचते वक्त कान फाड़ा

ममता देवी शादी के लिए गहने पहने थीं। बदमाशों ने गले से हार, मंगलसूत्र और ₹20,000 से भरा बैग लूट लिया। जब उन्होंने झुमकी नहीं उतारी तो जबरदस्ती झपट्टा मारकर छीन ली, जिससे उनके दोनों कान फट गए।



महिला को खाई में फेंका, मोबाइल और चाबी भी ले गए
लूट के बाद बदमाश महिला को पास की खाई में फेंककर फरार हो गए। वे विशाल का मोबाइल और बाइक की चाबी भी ले गए।


पुलिस जांच में जुटी, CCTV बंद मिले
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सिजारा गांव में लगे CCTV कैमरे बंद मिले। चश्मदीदों के अनुसार बदमाश सफेद अपाचे बाइक पर सवार थे और उन्होंने गमछे से चेहरा ढक रखा था। बाइक की नंबर प्लेट भी ढकी हुई थी।



स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी
CO अजय श्रोत्रीय और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। गांव वालों ने बताया कि छीना गया मंगलसूत्र का कुछ हिस्सा घटनास्थल पर गिरा मिला है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top