झांसी स्टेशन पर बुजुर्ग यात्री से TTE की कहासुनी, मारपीट के आरोप

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर मंगलवार को एक बुजुर्ग यात्री और TTE के बीच विवाद हो गया। बुजुर्ग के साथ यात्रा कर रही महिला ने टिकट निरीक्षक पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है।



AC कोच में जाने पर हुआ विवाद
गुजरात के 62 वर्षीय सुरेश शर्मा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने झांसी आए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें एसी की ठंडी हवा से एलर्जी है, इसलिए उन्होंने स्लीपर कोच S-5 में रिजर्वेशन कराया था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य थर्ड एसी में सफर कर रहे थे।


सुरेश का कहना है कि दवा देने के लिए वे थर्ड एसी कोच में गए थे, जहां TTE ने उन्हें पकड़ लिया और पेनाल्टी की बात करते हुए अभद्रता की।


TTE पर पैसे मांगने और धक्का देने का आरोप
परिवार का आरोप है कि TTE ने नाजायज पैसे मांगे और मना करने पर सुरेश शर्मा के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे वह गिर पड़े।


महिलाओं से भी बदसलूकी का आरोप
शिकायत में कहा गया कि TTE ने साथ में मौजूद महिलाओं के साथ भी मारपीट की। मामला बढ़ने पर सहयात्रियों ने बीच-बचाव किया।


झांसी स्टेशन पर फिर हंगामा
झांसी स्टेशन पहुंचने पर आरोप है कि TTE ने एक अन्य साथी को बुला लिया और जैसे ही यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरे, उन्हें फिर धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।


GRP ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
शुरुआती जांच में GRP ने बताया कि बुजुर्ग यात्री स्लीपर टिकट के बावजूद एसी कोच में थे, और TTE ने नियमों के तहत उनसे पेनाल्टी मांगी थी। पुलिस ने यात्रियों के आरोपों को आधारहीन बताया।


शिकायतकर्ता ने जांच पर उठाए सवाल
सुरेश शर्मा के भतीजे अनिकेत ने कहा कि बिना गवाहों के बयान दर्ज किए TTE को क्लीनचिट दे दी गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वह रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करेंगे।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top