झांसी न्यूज़ | झांसी के एरच थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों से भरे माहौल को गमगीन कर दिया। अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होकर लौट रहे एक किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
![]() |
मृतक की फ़ाइल फोटो |
खुशियां लेकर निकले थे, लाश बनकर लौटे
मृतक की पहचान कल्लू (49) पुत्र डरू अहिरवार, निवासी अहरौरा गांव के रूप में हुई है। वह एक साधारण किसान थे, जिनकी जिंदगी खेत और परिवार के बीच बीतती थी। 9 मई को वह अपने साले के बेटे की शादी में शरीक होने अटा गांव गए थे। शादी का माहौल उल्लास से भरा था। पत्नी गुड्डीरानी भी साथ गई थीं, लेकिन शादी के बाद मायके में रुक गईं।
घर की ओर बढ़ते कदम बीच रास्ते में थम गए
शादी के समापन के बाद कल्लू अकेले बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह एरच के पास पहुंचे, तो एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कल्लू दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मोंठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटों ने खोया पिता, पत्नी बेहोश हुई
कल्लू की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, कोहराम मच गया। पत्नी गुड्डीरानी जो मायके में थीं, हादसे की सूचना मिलते ही सदमे से बेहोश हो गईं। कल्लू के दो बेटे—बृजेश और चंदन—पिता की अंतिम झलक के लिए बिलखते रहे।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से परिजन और ग्रामीण आरोपित वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com