झांसी न्यूज़। झांसी जिले के सीपरी बाजार क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन युवकों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। मामला सीपरी बाजार इलाके का है, जहां रहने वाले रामसेवक पुत्र लाडले के घर पर 6 मई 2025 की सुबह लगभग 7:30 बजे तीन युवक जबरन घुस आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवकों की पहचान अमित अहिरवार पुत्र परम सिंह, छोटे उर्फ अमित पुत्र परम सिंह और मानसिंह पुत्र अमित अहिरवार के रूप में हुई है। रामसेवक ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उक्त तीनों युवक बिना किसी कारण के अचानक उसके घर आ धमके। उन्होंने आते ही घर में घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और घर का सामान तोड़ दिया।
घटना के दौरान घर के अन्य सदस्य भी भयभीत हो गए। रामसेवक ने बताया कि आरोपियों का व्यवहार काफी आक्रामक था और उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 452 (घर में घुसकर हमला करना), 323 (मारपीट), 504 (गाली-गलौज), और 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामले की विवेचना की जा रही है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। उधर, पीड़ित परिवार ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है और इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर गई है, बल्कि यह भी साबित करती है कि दबंग प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com