झांसी न्यूज़। हरपालपुर तहसील के तइया गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हमीरपुर जिले के अतरौली गांव निवासी कमल अहिरवार का सात वर्षीय बेटा कार्तिक, अपनी बुआ रामश्री के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए तइया गांव आया था। रामश्री की ननद की बेटी की शादी में वह भतीजे कार्तिक को साथ लाई थीं।
शादी समारोह के दौरान कार्तिक घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे पास के हरपालपुर सीएचसी ले गए, जहां से हालत गंभीर देख उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार को कार्तिक की मौत हो गई।
कार्तिक की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, तो रामश्री की सास राजाबाई जो पहले से बीमार थीं, यह सदमा सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह दोहरी त्रासदी पूरे परिवार पर पहाड़ बनकर टूटी। एक ओर मासूम की मौत, दूसरी ओर बुजुर्ग की मृत्यु से पूरा परिवार शोक में डूब गया। कार्तिक दो भाइयों में बड़ा था। उससे छोटा चार साल का भाई ऋषभ और डेढ़ साल की बहन दिव्यांशी है।
बेटे की मौत की खबर सुनकर मां मालती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं रामश्री सदमे में बेहोश हो गईं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com