जालौन के उरई में बस क्लीनर की संदिग्ध हालात में मौत

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के उरई में एक बस क्लीनर की लाश रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। मृतक की पहचान रूरा गांव निवासी 35 वर्षीय मिथुन के रूप में हुई है, जो उरई के मैकेनिक नगर इलाके में अपनी पत्नी पूनम और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था।



सोमवार शाम मिथुन घर से यह कहकर निकला था कि वह ड्यूटी के लिए बस पर जा रहा है, लेकिन वह न तो बस डिपो पहुंचा और न ही वापस घर लौटा। परिजनों ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन भी नहीं मिला।


मंगलवार सुबह रिनिया गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे उसका शव बरामद हुआ। शव की सूचना रेलवे गार्ड ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिथुन के मोबाइल फोन और पहचान पत्रों के जरिए उसकी शिनाख्त की।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल और मोबाइल की स्थिति को देखते हुए हादसा, आत्महत्या या साजिश — तीनों एंगल से जांच की जा रही है।


मृतक के परिजनों का कहना है कि मिथुन किसी से दुश्मनी नहीं रखता था और एक प्राइवेट बस में क्लीनर की नौकरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top