जालौन में लिफ्ट लेकर जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। यह हादसा जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर ग्राम हरीपुरा के पास उस समय हुआ, जब एक महिला बाइक से जा रही थी और पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



लिफ्ट लेकर जा रही थी जालौन

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान लक्ष्मीदेवी (65 वर्ष) पत्नी प्रभुदयाल कुशवाहा, निवासी पजूना गांव, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीदेवी किसी जरूरी कार्य से जालौन जा रही थीं। घर से अकेली निकली थीं और रास्ते में उन्होंने एक बाइक सवार युवक से लिफ्ट ली थी। युवक उन्हें बाइक से जालौन की ओर ले जा रहा था।


जब वे हरीपुरा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लक्ष्मीदेवी उछलकर सड़क पर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।


मौके पर जुटी भीड़, अस्पताल में हुई मौत

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग और राहगीर जमा हो गए। उन्होंने घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिकअप वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।


फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस विधिक प्रक्रिया में जुटी हुई है। परिजन महिला की असमय मौत से गहरे सदमे में हैं।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top