टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले की मजना चौकी क्षेत्र से एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है, जहाँ खुलेआम युवक देशी कट्टे के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। यह नजारा न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल हुई तस्वीर में जो युवक कट्टे के साथ नजर आ रहा है, उसका नाम जितेंद्र अहिरवार है। वह मजना ग्राम का निवासी है और बीते कुछ समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट डालता आ रहा था। हालांकि अब यह तस्वीर सोशल मीडिया से हटा दी गई है, परंतु स्थानीय लोगों के मोबाइल में स्क्रीनशॉट आज भी मौजूद है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ युवक हथियारों के साथ घूमते देखे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई। इससे यह प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस का खौफ युवाओं में खत्म होता जा रहा है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। न ही युवक के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही कोई पूछताछ। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्हें डर है कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।
सवाल खड़े करता है यह मामला
यह घटना सिर्फ एक युवक की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की सुस्ती को उजागर करती है। सवाल यह उठता है कि क्या टीकमगढ़ में अब कानून का राज नहीं रहा? क्या पुलिस महज मूकदर्शक बनकर रह गई है?
स्थानीय पत्रकार अनिल श्रीवास की रिपोर्ट ने इस मुद्दे को उजागर किया है, लेकिन ज़रूरत है कि संबंधित अधिकारी इस पर त्वरित और कठोर कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई भी युवक कानून हाथ में लेने की हिम्मत न कर सके।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com