UPSC में छाया पुलिसकर्मी का बेटा, टीकमगढ़ में खुशी की लहर

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले के पुलिस विभाग में इस समय खुशी और गर्व का माहौल है। कंट्रोल रूम में सहायक उपनिरीक्षक (रेडियो) के पद पर कार्यरत राजेश कौशल के बेटे सिद्धार्थ कौशल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 749वीं रैंक हासिल कर जिले और विभाग का नाम रोशन किया है।




सिद्धार्थ की इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई सहित पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है। एसपी मंडलोई ने सिद्धार्थ से मुलाकात कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे टीकमगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है।


सिद्धार्थ की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।


पुलिस विभाग में भी इस खबर को लेकर उत्साह है। सहकर्मी और अधिकारी राजेश कौशल को बधाइयाँ दे रहे हैं। सिद्धार्थ की इस सफलता ने पुलिस परिवार के बच्चों को भी एक नई उम्मीद और दिशा दी है।


यह सफलता केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस पूरे वातावरण की जीत है जहाँ सपनों को उड़ान दी जाती है, चाहे वह किसी भी विभाग या पृष्ठभूमि से क्यों न हो।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top