झांसी न्यूज़। झांसी के नवागत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की प्राथमिकताओं और विकास कार्यों की समीक्षा की।
मृदुल चौधरी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं। डीएम ने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे, इस पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।
गर्मी के मौसम को देखते हुए नवागत डीएम ने पेयजल व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी की आपूर्ति सुचारु बनी रहे, इसके लिए विभागीय समन्वय और कार्ययोजना के साथ काम किया जाएगा।
डीएम मृदुल चौधरी ने यह भी कहा कि जनसुनवाई को प्रभावी बनाया जाएगा और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने टीम भावना से कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही प्रशासन की असली ताकत है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com