टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले में अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम और एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
सूचना पर मारी रेड
खरगापुर थाना प्रभारी गोकुल प्रजापति के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बड़ेरा में छापामार कार्रवाई की। वहां सात लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाते पकड़े गए। मौके से 52 पत्तों की गड्डी और ₹7600 की नकदी जब्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों की सूची
जिन लोगों को पकड़ा गया, उनमें जितेंद्र पिता मनोहर सिंह बुंदेला, अरविंद पिता घनश्याम कुशवाहा, चिंतामन पिता नाथूराम कुशवाहा, लल्लू पिता किशोर सिंह बुंदेला, जग्गू पिता शंकर सिंह बुंदेला और कृष्णपाल उर्फ बेबी राजा पिता सूरज सिंह बुंदेला शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम भेलसी के निवासी हैं।
जुआ एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खरगापुर में अपराध क्रमांक 131/2025 के तहत धारा 13 जुआ एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीम की रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक गोकुल प्रजापति के साथ सहायक उपनिरीक्षक पन्नालाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक सनिल शर्मा, आरक्षक दीपक अहिरवार, चालक रामसिंह यादव सहित पूरे थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि जिले में अवैध जुआ और सट्टा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com