जालौन : प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, घरवालों ने करवा दी शादी

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के खड़गुई पुरवा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया, लेकिन ये मुलाकात उसके लिए बेहद महंगी साबित हुई। लड़की के घरवालों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और बिना देर किए दोनों की शादी करवाने की ठान ली।



जानकारी के अनुसार, युवक और युवती एक-दूसरे से प्यार करते थे और लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। युवक, युवती से मिलने के इरादे से चुपचाप उसके घर पहुंचा था। लेकिन घरवालों को भनक लगते ही उन्होंने युवक को पकड़ लिया।



हालांकि आमतौर पर ऐसे मामलों में बवाल की स्थिति बन जाती है, लेकिन यहां मामला उल्टा हो गया। परिजनों ने न कोई हंगामा किया और न ही पुलिस को बुलाया, बल्कि उन्होंने गांव में ही मंडप सजवाया और दोनों की शादी करा दी। गांववालों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।


शादी के बाद युवक अपनी नवविवाहिता पत्नी को खुशी-खुशी अपने घर ले गया। इस पूरे मामले की चर्चा आसपास के गांवों में भी हो रही है। लोगों का कहना है कि यह एक सकारात्मक पहलू है, जिसमें विवाद के बजाय जिम्मेदारी से स्थिति को सुलझाया गया।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top